आये दिन होती रहती है सड़क दुर्घटनाएं
आये दिन होती रहती है सड़क दुर्घटनाएं कलेर (अरवल). कहने के तो एनएच 98 लेकिन आये दिन होती है यहां पर गंभीर दुर्घटनाएं, जिसको लेकर कलेरवासी काफी परेशान रहते हैं. मालूम हो कि कलेर प्रखंड के दर्जनों ग्राम एनएच 98 के किनारे बसे हैं जिनकी दिनचर्या ही एनएच के ईद-गिर्द घूमती है. एनएच के कुछ […]
आये दिन होती रहती है सड़क दुर्घटनाएं कलेर (अरवल). कहने के तो एनएच 98 लेकिन आये दिन होती है यहां पर गंभीर दुर्घटनाएं, जिसको लेकर कलेरवासी काफी परेशान रहते हैं. मालूम हो कि कलेर प्रखंड के दर्जनों ग्राम एनएच 98 के किनारे बसे हैं जिनकी दिनचर्या ही एनएच के ईद-गिर्द घूमती है. एनएच के कुछ गड्डे को भरकर कुछ जगहों पर सड़क का निर्माण तो हो चुका है. लेकिन अभी भी सड़कों का कुछ भाग बेहद खराब है. सड़क दुर्घटना के कारण जो अपने परिवार को गवांकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, आखिर उनकी क्या गलती है.