विशुनपुर में पइन में मिली भगवान वष्णि की मूर्ति
विशुनपुर में पइन में मिली भगवान विष्ण की मूर्तिघोसी. थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के स्कुल के पास पइन में भगवान विष्णु की करीब तीन फूट की मुर्ति मिली है. बताते चलें कि गांव के लोग पइन में मछली मार रहे थे जहां पानी में लोगों को कुछ पत्थर का अहसाह हुआ. मछली मार रहे […]
विशुनपुर में पइन में मिली भगवान विष्ण की मूर्तिघोसी. थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के स्कुल के पास पइन में भगवान विष्णु की करीब तीन फूट की मुर्ति मिली है. बताते चलें कि गांव के लोग पइन में मछली मार रहे थे जहां पानी में लोगों को कुछ पत्थर का अहसाह हुआ. मछली मार रहे लोगों ने जब उस पत्त्थर को बाहर निकाला और उसे पानी से साफ किया तो लोग अचंभीत रहे गये. क्योंकि पानी से निकली वह मुर्ति भगवान विष्णु की थी. धीरे-धीरे यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. आस-पास के लोग मुर्ति देखने तथा उसकी पूजा-अर्चना करने के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे. वहीं विशुनपुर गांव के ग्रामीणों ने उक्त मुर्ति को गांव के ठाकुरबाड़ी में रखकर पूजा-अर्चना करने में लगे हैं. ग्रामीण अशोक शर्मा, संतोष कुमार, अवधेश कुमार, उदित आदि कई लोगों ने बताया कि गांव में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर बन जाने के उपरांत भगवान विष्णु की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर मंदिर में स्थापित किया जायेगा.