सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कुर्था (अरवल). नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह ज्ञान प्रतियोगिता महिला मंडल के सौजन्य से आयोजित की गई, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया . इस बावत महिला मंडल के सचिव विरेंद्र प्रसाद, प्रशिक्षिका पिंकी कुमारी व कलावती देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कुर्था (अरवल). नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह ज्ञान प्रतियोगिता महिला मंडल के सौजन्य से आयोजित की गई, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया . इस बावत महिला मंडल के सचिव विरेंद्र प्रसाद, प्रशिक्षिका पिंकी कुमारी व कलावती देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं महिला मंडल के सदस्य व अन्य क्लबों के 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन प्रतिभागियों को दिनांक 30 अक्तूबर को पुरष्कृत किया जायेगा. जिसमें त्रिस्तरीय चयन समिति के द्वारा तीन प्रतिभागियों को प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरष्कार देकर सम्मानित किया जायेगा . शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरष्कार दी जायेगी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर हमारे देश की महिलाएं युवा- युवतियां हुनरमंद होंगे तो देश विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगी. मौके पर राहुल कुमार, निधि कुमारी , जहुर अंसारी , विकास कुमार, समेत कई महिला व युवतियां शामिल थी. उक्त आशय की जानकारी महिला मंडल के सचिव विरेंद्र प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version