पानी के अभाव में दम तोड़ रही धान की फसल

पानी के अभाव में दम तोड़ रही धान की फसल रतनी(जहानाबाद). हथिया व चितरा नक्षत्र में वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को धान की फसल बचाने में पसीने छूट रहे हैं. किसान डीजल पंप के सहारे फसल बचाने की जुगत में लगे हैं. फिर भी प्रखंड क्षेत्र के कई किसानों की फसल पानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:50 PM

पानी के अभाव में दम तोड़ रही धान की फसल रतनी(जहानाबाद). हथिया व चितरा नक्षत्र में वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को धान की फसल बचाने में पसीने छूट रहे हैं. किसान डीजल पंप के सहारे फसल बचाने की जुगत में लगे हैं. फिर भी प्रखंड क्षेत्र के कई किसानों की फसल पानी के अभाव में दम तोड़ रही है. किसान कपिलदेव शर्मा व रजनीश कुमार उर्फ महादेव का कहना है कि अंतिम समय में माॅनसून के धोखा देने के कारण किसान को डीजल पंप के सहारे फसल बचाने में काफी परेशानी हो रही है.आज तक डीजल अनुदान नहीं मिलने के कारण महंगी डीजल खरीदकर पटवन करना पड़ रहा है. किसानों का यह भी कहना है कि किसी तरह धान की फसल बचा लिया जाता है तो फिर औने पौने दाम पर ही किसानों को फसल बेचने के लिए विवश होना पड़ता है. ऐसे में किसानों की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version