कुआं में डूबने से युवक की मौत
कुआं में डूबने से युवक की मौत रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के उतरापट्टी गांव में कुआं में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक राजेंद्र विंद का पुत्र देवेंद्र विंद (30 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक गांव के समीप स्थित कुआं के पास सोया हुआ था. […]
कुआं में डूबने से युवक की मौत रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के उतरापट्टी गांव में कुआं में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक राजेंद्र विंद का पुत्र देवेंद्र विंद (30 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक गांव के समीप स्थित कुआं के पास सोया हुआ था. करवट बदलने के क्रम में वह कुएं में गिर गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही शकुराबाद थाना प्रभारी सोमेश्वर लकड़ा दल बल के साथ उतरापट्टी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. तथा युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला.