पत्रकार के परिजनों को मिले सरकारी नौकरी : एनयूजेआइ

पत्रकार के परिजनों को मिले सरकारी नौकरी : एनयूजेआइ हत्या में शामिल अपराधियों की हो शीघ्र गिरफ्तारी कुर्था (अरवल).पत्रकार स्व मिथिलेश पांडेय के परिजनों को मिले सरकारी नौकरी व 10 लाख रुपए मुआवजा, उक्त बातें नेशनल युनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडि़या के प्रदेश सचिव देवेंद्र कुमार, अरवल जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अमर, गया जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:22 PM

पत्रकार के परिजनों को मिले सरकारी नौकरी : एनयूजेआइ हत्या में शामिल अपराधियों की हो शीघ्र गिरफ्तारी कुर्था (अरवल).पत्रकार स्व मिथिलेश पांडेय के परिजनों को मिले सरकारी नौकरी व 10 लाख रुपए मुआवजा, उक्त बातें नेशनल युनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडि़या के प्रदेश सचिव देवेंद्र कुमार, अरवल जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अमर, गया जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की . इन लोगों ने कहा है कि सरकार पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराये, आये दिन पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले होते रहते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हत्यारों को जेल भिजवाकर ही पत्रकार संघ दम लेगी . मौके पर पत्रकार राजू कुमार, भुवनेश्वर कुमार, सुशील कुमार, अजीत शेखर,अंजनी कुमार, अजीत कुमार अशोक कुमार, सुधीर सिंह महेंद्र कुमार ,विनय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शैलेश कुमार समेत कई पत्रकार शामिल है. उक्त आशय की जानकारी उन्होंने प्रेस बयान जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version