आवर्ती प्रशक्षिण का आयोजन
आवर्ती प्रशिक्षण का आयोजन करपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर शुक्रवार को एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण आवर्ती प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. करपी संकुल समन्वयक राजीव कुमार,बुनियादी विद्यालय परियारी बाजार में रमेश विद्यार्थी एवं कोचहसा संकुल में समन्वयक मनीष कुमार निराला ने प्रशिक्षण दिय. आयोजित प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर […]
आवर्ती प्रशिक्षण का आयोजन करपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर शुक्रवार को एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण आवर्ती प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. करपी संकुल समन्वयक राजीव कुमार,बुनियादी विद्यालय परियारी बाजार में रमेश विद्यार्थी एवं कोचहसा संकुल में समन्वयक मनीष कुमार निराला ने प्रशिक्षण दिय. आयोजित प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर बच्चों को सरल तरीके के साथ-साथ खासकर प्राथमिक छात्रों को खेल -खेल में पढ़ाने की बात बताई गई. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालीक राम शर्मा ने विभिन्न संसाधन केंद्रों पर जाकर प्रशिक्षण का जायजा लिया.