सेवा निवृत्त शक्षिकिा को दी गयी विदाई
सेवा निवृत्त शिक्षिका को दी गयी विदाई जहानाबाद (नगर). मध्य विद्यालय होरिलगंज में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवा निवृत्त शिक्षिका मंजू कुमारी को विदाई दी गयी. विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं. शिक्षक अपने छात्रों को जिस तरह की शिक्षा […]
सेवा निवृत्त शिक्षिका को दी गयी विदाई जहानाबाद (नगर). मध्य विद्यालय होरिलगंज में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवा निवृत्त शिक्षिका मंजू कुमारी को विदाई दी गयी. विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं. शिक्षक अपने छात्रों को जिस तरह की शिक्षा प्रदान करेंगे, बच्चे आगे चलकर वैसा ही आचरण अपनाएंगे. शिक्षकों के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है. जिसे काफी कर्तव्य परायण होकर निभाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षिका ने कई वर्षों तक बच्चों को पढ़ाकर उन्हें चरित्रवान बनाया है. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षिका के कार्यकाल की चर्चा की गयी तथा उन्हेंं अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित बताया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे. मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के बृजनन्दन उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रयागराज चौधरी की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया . जिसमें सेवा निवृत आदेशपाल को विदाई दी गयी. विदाई समारोह को शिक्षक बलिराम शर्मा,पंकज शर्मा, बीर कुमार,अनिल कुमार, सिंधू कुमारी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.