कर्मियों को मतगणना करने के तरीके बताये गये
कर्मियों को मतगणना करने के तरीके बताये गये एसडीओ की अध्यक्षता में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कर्मियो का प्रशिक्षण दिया गयाफोटो 8 जहानाबाद . एसडीओ की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय सभागार में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कर्मियो का प्रशिक्षण दिया गया. एसडीओ ने सभी कर्मचारियों को मतगणना के दौरान उनके दायित्व , किस […]
कर्मियों को मतगणना करने के तरीके बताये गये एसडीओ की अध्यक्षता में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कर्मियो का प्रशिक्षण दिया गयाफोटो 8 जहानाबाद . एसडीओ की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय सभागार में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कर्मियो का प्रशिक्षण दिया गया. एसडीओ ने सभी कर्मचारियों को मतगणना के दौरान उनके दायित्व , किस तरह से मतगणना करना है उसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया. एसडीओ ने मतगणना को लेकर अलग अलग दायित्वों की जिम्मेवारी अलग-अलग कर्मियों को सौंपी . कर्मियो को यह बताया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वह्न कैसे करेंगे. इवीएम सीलिंग, मतपत्रों की गिनती , इवीएम लाने,गिनती करने,प्रत्याशियों को प्रत्येक राउंड के उपरांत जानकारी उपलब्ध कराने आदि से संबंधित जानकारी दी गयी . प्रशिक्षण के दौरान सहायक निवाची पदाधिकारी सह बीडीओ खुर्शीद आलम सिद्धकी उपस्थित थे.