लोगों को करें जागरूक, ताकि मिले न्याय: डीजेपैनल अधिवक्ताओं का प्रशक्षिण फोटो -5,6

लोगों को करें जागरूक, ताकि मिले न्याय: डीजेपैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण फोटो -5,6 जहानाबाद(नगर). व्यवहार न्यायालय स्थित साक्षी भवन में पीएलवी तथा पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित हुआ . प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह ने किया . इस अवसर पर उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं से कहा कि आपलोग अधिक -से- अधिक कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:35 PM

लोगों को करें जागरूक, ताकि मिले न्याय: डीजेपैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण फोटो -5,6 जहानाबाद(नगर). व्यवहार न्यायालय स्थित साक्षी भवन में पीएलवी तथा पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित हुआ . प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह ने किया . इस अवसर पर उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं से कहा कि आपलोग अधिक -से- अधिक कानून की जानकारी प्राप्त करें . कानून के बारे में लोगों को भी जागरूक करें, ताकि उन्हें न्याय मिल सके . जानकारी के अभाव में कई लोग न्याय से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों को कानून की जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि वे अपने अधिकार के लिए लड़ सकें . प्रशिक्षण के दौरान पारा लीगल स्वयंसेवक तथा पैनल अधिवक्ताओं को अनुसूचित जाति -जनजाति अत्याचार अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कानून, मनरेगा से संबंधित कानून की जानकारी दी गयी. उन्हें विस्तार से इन कानूनों के बारे में बताया गया, ताकि वे गांव -गांव जाकर लोगों को कानून की जानकारी दे सके. प्रशिक्षण में एडीजे थ्री रंजीत कुमार सिंह, सीजेएम दीनानाथ सिंह, एसीजेएम हरि प्रसाद ने विभिन्न कानूनों की जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि अधिक-से-अधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को कानून की जानकारी दें .

Next Article

Exit mobile version