रिटायर्ड एचएम को विदाई

रिटायर्ड एचएम को विदाई अरवल (ग्रामीण). सदर प्रखंड के राजकीय आर्दश मध्य विद्यालय, अहियापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हों विदाई दी गयी. विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक खुर्शीद अंसारी ने की. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा प्रशस्ति पत्र सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद मिश्र को सौंपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:35 PM

रिटायर्ड एचएम को विदाई अरवल (ग्रामीण). सदर प्रखंड के राजकीय आर्दश मध्य विद्यालय, अहियापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हों विदाई दी गयी. विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक खुर्शीद अंसारी ने की. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा प्रशस्ति पत्र सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद मिश्र को सौंपा गया. विद्यालय की छात्रा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रमोद मिश्र ने अभिभावक के रूप में बच्चों के साथ अपना रिश्ता कायम कर एक कृतिमान स्थापित किया है . इनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जायेगा. अन्य शिक्षकों को भी इनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए. वक्ताओं ने उनके सुखमय जीवन के लिए भगवान से कामना की. इस अवसर पर बीइओ कृष्णा चौधरी, दुधेश्वर नाथ सिंह, राम सकल सिंह, केदार पासवान, रामध्यान सिंह, शिवानंद शर्मा, गोपाल सिंह, मनोज कुमार, यशवंत कुमार, राकेश कुमार के अलावा अन्य लोगो ने अपना विचार प्रकट किया. संचालन शिक्षक विनय कुमार उपाध्याय ने किया.

Next Article

Exit mobile version