सदर अस्पताल में एक्सरे की सुविधा आज से बंद
सदर अस्पताल में एक्सरे की सुविधा आज से बंद जहानाबाद(नगर). सदर अस्पताल में संचालित एक्सरे सेंटर का भुगतान नहीं होने के कारण एक नवंबर से एक्सरे सेंटर बंद रहेगा. इसके कारण मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिलेगी. इस संबंध में एक्सरे सेंटर की उपसंवेदक सुमित्रा देवी ने अस्पताल उपाधीक्षक को आवेदन देकर इसकी जानकारी […]
सदर अस्पताल में एक्सरे की सुविधा आज से बंद जहानाबाद(नगर). सदर अस्पताल में संचालित एक्सरे सेंटर का भुगतान नहीं होने के कारण एक नवंबर से एक्सरे सेंटर बंद रहेगा. इसके कारण मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिलेगी. इस संबंध में एक्सरे सेंटर की उपसंवेदक सुमित्रा देवी ने अस्पताल उपाधीक्षक को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि फरवरी, 2015 से एक्सरे सेंटर को बिल का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण अर्थाभाव में एक्सरे सेंटर का संचालन करना संभव नहीं है. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ केके राय ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलने पर मामले को देखा जायेगा.