करेंट लगने से किसान की मौत
जहानाबाद (नगर). परसविगहा थाना क्षेत्र के नौरू निवासी किसान सह राजद नेता परमहंस राय के चाचा कृष्णा राय की मौत विद्युत स्पर्शाघात के कारण हो गयी. मृतक स्वर्गीय राय मंगलवार की सुबह खेत में घूमने गये थे. खेत में ही बिजली का तार गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. […]
जहानाबाद (नगर). परसविगहा थाना क्षेत्र के नौरू निवासी किसान सह राजद नेता परमहंस राय के चाचा कृष्णा राय की मौत विद्युत स्पर्शाघात के कारण हो गयी. मृतक स्वर्गीय राय मंगलवार की सुबह खेत में घूमने गये थे. खेत में ही बिजली का तार गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मृतक किसान जब दोपहर तीन बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान धान के खेत में उनका शव मिला. इधर राजद नेताओं ने किसान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे विद्युत विभाग की लापरवाही का परिणाम बताया है. राजद नेताओं ने मृतक किसान के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा व लुंज-पुंज तार को तुरंत बदलने की मांग की है. शोक व्यक्त करनेवालों में विजय मंडल, कामेश्वर सिंह, सुरेश यादव, मोहन सिंह, मतलूफ खान, संजय यादव, अनिल पासवान, अजय यादव समेत अन्य नेता शामिल हैं.