दुर्घटना में महिला की मौत

काको.विगत शाम सुकना विगहा गांव के समीप स्कूली वाहन से कुचल कर हुई एक महिला की मौत को लेकर लोगों ने मंगलवार कि सुबह सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी क तार लग गयी. जरूरी काम से निकले लोग सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी आरजू मिन्नत करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 10:32 PM

काको.विगत शाम सुकना विगहा गांव के समीप स्कूली वाहन से कुचल कर हुई एक महिला की मौत को लेकर लोगों ने मंगलवार कि सुबह सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी क तार लग गयी. जरूरी काम से निकले लोग सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी आरजू मिन्नत करते देखे गये. परंतु सड़क जाम कर रहे लोगों ने उनकी बात अनसुनी कर दी. इससे लोग निराश हो दूसरे रास्ते की तलाश में जुट गये. वहीं घंटों सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंची.स्थानीय थाने की पुलिस तथा बीडीओ ने सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझाया बुझाया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत मिलनेवाली राशि देने की बात कही.वहीं स्थानीय मुखिया जोगेंद्र पासवान ने मृतक के आश्रितों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि दे सड़क से जाम हटाया. इससे आवागमन सुचारु रूप से चालू हो सका.

Next Article

Exit mobile version