17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओकरी-मसाढ़ पथ खस्ताहाल, बढ़ी परेशानी

ओकरी-मसाढ़ पथ खस्ताहाल, बढ़ी परेशानीरोजाना हो रहे हादसे, पथ निर्माण विभाग नहीं ले रहा सुधइलाके के दर्जनों गांवों को जोड़ती है यह सड़कमोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के ओकरी-मसाढ़ पथ जर्जर अवस्था में है. इस खस्ताहाल सड़क से वाहनों की आवाजाही परेशानी का सबब बन गयी है. पथ में डेढ़ फीट तक गहरे व बड़े-बड़े गड्ढे बने […]

ओकरी-मसाढ़ पथ खस्ताहाल, बढ़ी परेशानीरोजाना हो रहे हादसे, पथ निर्माण विभाग नहीं ले रहा सुधइलाके के दर्जनों गांवों को जोड़ती है यह सड़कमोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के ओकरी-मसाढ़ पथ जर्जर अवस्था में है. इस खस्ताहाल सड़क से वाहनों की आवाजाही परेशानी का सबब बन गयी है. पथ में डेढ़ फीट तक गहरे व बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. सड़क के बीचोबीच गड्ढाें के चलते सफर करना असहज हो गया है. रोजाना हो रहे हादसे के बावजूद पथ निर्माण विभाग टूटी-फूटी सड़क की सुध नहीं ले रहा है. बताया गया कि इस इलाके के दर्जनों गांवों को यह सड़क जोड़ती है. रोजाना हजारों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं. ऐसे में प्रखंड मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, कॉलेज जाने के लिए गांवो के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. विशुनगंज निवासी संजय शर्मा का कहना है कि इलाका काफी पिछड़ा है. सड़कें अच्छी नहीं होने के कारण लोगों को बुनियादी जरूरतें नहीं पूरी हो पा रही हैं. जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क की मरम्मत कराना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें