वाहनों की टक्कर में एक की मौत
रतनी (जहानाबाद) : परस विगहा थाना क्षेत्र के कसंई गांव के समीप जहानाबाद -अरवल एनएच 110 पर ट्रक और पिकअप सवारी गाड़ी में हुई टक्कर में एक युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और आधे दर्जन यात्री घायल हो गए.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही […]
रतनी (जहानाबाद) : परस विगहा थाना क्षेत्र के कसंई गांव के समीप जहानाबाद -अरवल एनएच 110 पर ट्रक और पिकअप सवारी गाड़ी में हुई टक्कर में एक युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और आधे दर्जन यात्री घायल हो गए.
दुर्घटना मंगलवार की सुबह करीब छह बजे हुई. मृतक मुकेश कुमार यादव (25 वर्ष)अमैन पश्चिम मठिया गांव के निवासी थे जो समरसेबुल मोटर मिस्त्री का काम करता था. इस दुर्घटना में दयाली बिगहा गांव के निवासी 20 वर्षीय युवक सोनेलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल सत्येंद्र कुमार ,राजदेव प्रसाद, संजय कुमार, गजेंद्र कुमार एवं अन्य व्यक्ति का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में किया गया.
दी गयी सहायता राशि : सूचना पाकर जहानाबाद के बीडीओ जाम स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी. पदाधिकारी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक और कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपए नकद परिजन को दी. इसके बाद करीब तीन घंटे बाद शव उठाया गया और सदर अस्पताल जहानाबाद में पोस्टमार्टम किया गया.
नहीं भंजा पाया चेक : मुकेश यादव की पत्नी का प्रसव कुछ दिन पूर्व ही सदर अस्पताल जहानाबाद में हुआ था. सोमवार को उसे जननी बाल सुरक्षा योजना का चेक मिला था जिसे लेकर वह ससुराल गया था. ससुराल वह चेक भंजाने के उद्देश्य से गया था लेकिन वहां सरहज की तबियत खराब हो जाने के कारण सरहज का इलाज कराने जहानाबाद आते समय दुर्घटना में मुकेश की मौत हो गयी. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मिला चेक वह नहीं भंजा पाया.
दर्ज की गयी प्राथमिकी : इस मामले में मृतक के साला अवधेश यादव के बयान पर परसबिगहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अज्ञात ट्रक चालक को अभियुक्त बनाया गया है. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया है.