प्रताड़ना के आरोप में युवक को जेल
जहानाबाद (नगर) : निजामुद्दीनपुर मोहल्ले से सोमवार को प्रेमिका संग गिरफ्तार किये गये शादी शुदा युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. युवक की पहली पत्नी खुशबू द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पति गुड्डू शर्मा को जेल भेजा गया है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने बताया कि गिरफ्तारी के […]
जहानाबाद (नगर) : निजामुद्दीनपुर मोहल्ले से सोमवार को प्रेमिका संग गिरफ्तार किये गये शादी शुदा युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. युवक की पहली पत्नी खुशबू द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पति गुड्डू शर्मा को जेल भेजा गया है.
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद गुडू तथा उसकी प्रेमिका को थाने लाया गया था और पूछताछ की गयी थी. पूछताछ के दौरान दोनों ने एक स्वर में कहा था कि वे लोग चार माह पूर्व ही बेला मंदिर में शादी कर ली है. लेकिन युवक की पहली पत्नी द्वारा अपने उपर प्रताडि़त किये जाने का आरोप पति पर लगाया गया था. इसी प्रताड़ना के आरोप में युवक को जेल भेजा गया.