गरीबों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे रामनंदन
गरीबों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे रामनंदनजहानाबाद (नगर). भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता रामनंदन प्रसाद के निधन पर पार्टी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. जिले के इसेविगहा निवासी स्व प्रसाद विगत एक माह से बीमार चल रहे थे. उनका निधन 3 नवंबर को हो गया. वे लम्बे समय तक जहानाबाद अंचल के […]
गरीबों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे रामनंदनजहानाबाद (नगर). भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता रामनंदन प्रसाद के निधन पर पार्टी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. जिले के इसेविगहा निवासी स्व प्रसाद विगत एक माह से बीमार चल रहे थे. उनका निधन 3 नवंबर को हो गया. वे लम्बे समय तक जहानाबाद अंचल के गरीब मेहनत कस शोषितों के सवाल को लेकर संघर्ष करते रहे .उनके निधन से विशेष रूप से मजदूर वर्ग को काफी नुकसान हुआ है. पार्टी के अंचल सचिव हरिकांत राय ने बताया कि रामनंदन प्रसाद के निधन पर 14 नवंबर को उनके पैतृक गांव में शोकसभा का आयोजन किया जायेगा.