profilePicture

रजवाहा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग

रजवाहा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग वंशी (अरवल). कोचहसा रजवाहा नहर में अंतिम छोर तक पानी की मांग किसानों ने की है. किसानों का कहना है कि नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचने से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा. पूर्व में कोचहसा रजवाहा के उड़ाही के समय सरकार ने करोड़ो रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:32 PM

रजवाहा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग वंशी (अरवल). कोचहसा रजवाहा नहर में अंतिम छोर तक पानी की मांग किसानों ने की है. किसानों का कहना है कि नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचने से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा. पूर्व में कोचहसा रजवाहा के उड़ाही के समय सरकार ने करोड़ो रुपये खर्च कर इस नहर की खुदाई करवायी थी. कई वर्ष बीत गये लेकिन एक बुंद पानी नहीं पहुंच सका. कोचहसा रजवाहा नहर में पानी की मांग को लेकर नहर निर्माण संघर्ष समिति के नेता पूण्यदेव सिंह के नेतृत्व में कई बार किसानों ने नहर विभाग कार्यालय एवं जिला पदाधिकारी के समक्ष रोष पूर्ण धरना प्रदर्शन किया . लेकिन अंतिम छोर तक नहर में पानी नहीं पहुंचा,जिससे सरकार के प्रति किसानों में आक्रोश व्याप्त हे. नहर की उड़ाही में इमामगंज ,करपी मुख्य पथ से कोचहसा गांव से चिरारी विगहा , गुलाबगंज महादलित टोला में जाने वाले मुख्य रास्ता नहर में होने के कारण खोदाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version