सर! अगले माह होनी है बेटी की शादी
जहानाबाद(नगर) : अगले माह मेरी बेटी की शादी होनी है लेकिन विगत आठ माह से बीइओ साहब तथा बीडीओ साहब की साठ-गांठ के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है . यह शिकायत लेकर पहुंचे रतनी-फरीदपुर प्रखंड के राजकीय मध्य सह माध्यमिक विद्यालय लाखापुर के सहायक शिक्षक सचिदानंद शर्मा. उन्होंने गुहार लगायी कि अबिलंव […]
जहानाबाद(नगर) : अगले माह मेरी बेटी की शादी होनी है लेकिन विगत आठ माह से बीइओ साहब तथा बीडीओ साहब की साठ-गांठ के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है .
यह शिकायत लेकर पहुंचे रतनी-फरीदपुर प्रखंड के राजकीय मध्य सह माध्यमिक विद्यालय लाखापुर के सहायक शिक्षक सचिदानंद शर्मा. उन्होंने गुहार लगायी कि अबिलंव वेतन का भुगतान कराया जाये ताकि बेटी की शादी हो सके . जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में विशेष शिकायत निवारण पदाधिकारी ज्ञानशंकर दास के समक्ष शिक्षक ने शिकायत की है
कि मूल कारणों का पता लगा कर अबिलंव वेतन भुगतान नियमित कराया जाये तथा दोषियों को दंडित किया जाये . जनता दरबार में मखदुमपुर प्रखंड के मकरपुर निवासी हरिनारायण सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि मखदुमपुर पंचायत के मुखिया एवं ग्राम सेवक द्वारा कई योजनाओं के सरकारी धन का दुरुपयोग करके अपने मशरफ में काम लिया गया है . योजनाओं की सिर्फ खानापूर्ति कर सरकारी राशि की गबन की गयी .
उन्होंने शिकायत किया कि सभी योजनाएं वित्तीय वर्ष 2007-08 की है , जिसकी जांच तत्कालीन अपर समाहर्त्ता नक्सल द्वारा भी की गयी थी . जांच में सभी आरोप सही पाते हुए अपर समाहर्त्ता द्वारा कार्रवाई करने को लिखा गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी . शिकायतकर्त्ता ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की .
वहीं परसबिगहा थाना क्षेत्र के घोसी बाजार निवासी लोगों ने बंदोवस्त जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की . जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, जमीनी विवाद , राशन -किरासन कुपन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित कई मामले आये जिसे निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी के पास भेज दिया गया . जनता दरबार में 37 जन शिकायतों की सुनवाई हुई .