18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 फरियादियों ने सुनायी फरियाद

अरवल : डीएम के निर्देश पर समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता अपर समाहर्ता नरेंद्र कुमार ने की. इसमें कुल 36 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. 13 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. जनता दरबार में ज्यादातर मामले बिजली, राशन, नाली-गली से संबंधित थे़ विमला देवी ने जमाबंदी के सात […]

अरवल : डीएम के निर्देश पर समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता अपर समाहर्ता नरेंद्र कुमार ने की. इसमें कुल 36 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. 13 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. जनता दरबार में ज्यादातर मामले बिजली, राशन, नाली-गली से संबंधित थे़ विमला देवी ने जमाबंदी के सात वर्ष बाद भी रसीद नहीं काटने की शिकायत की. राजेेंद्र दास ने मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान नहीं करने की शिकायत की.

आनंदी चौधरी ने राशन नहीं मिलने, वहीं रामअशीष यादव ने जमीन पर अतिक्रमण करने का शिकायत की. सुरेश कुमार ने बिजली विभाग पर दो वर्ष से बिल नहीं भेजने की शिकायत की. जनता दरबार में डीडीसी विन्देश्वरी प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, सीएस नन्देश्वर प्रसाद, जिला नजारत पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर,

एसपी के निर्देश पर एएसपी नक्सल अभियान अरुण कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. एसपी के जनता दरबार में कुल 16 मामले आये़ ज्यादातर मामले नाली-गली व जमीन विवाद से संबंधित थे़

संजीदा खातून ने शहर के तेलपा थाने पर मुकदमा नहीं लेने एवं डांट कर भगा देने का आरोप लगाया.पिंजरावा के एक दर्जन से अधिक अापराधिक छवि वाले व्यक्ति पर नाली का पानी पर रोक लगाने की शिकायत की. वहीं कई लोगों ने मुकदमा के अभियुक्त की गिरफ्तार की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें