हर समय मंडरा रहा मौत का साया
जहानाबाद : शहर से होकर गुजरनेवाली एनएच 83 हो या निचली रोड का इलाका सभी जगहों पर बिजली के वायर लूज हालत में हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलेक्ट्रेट से लेकर काको रोड स्थित पावर सब स्टेशन तक 33 हजार केवीए और 11 हजार केवीए का केबुल गुजरा है वो भी सड़क के बीचोबीच से जो […]
जहानाबाद : शहर से होकर गुजरनेवाली एनएच 83 हो या निचली रोड का इलाका सभी जगहों पर बिजली के वायर लूज हालत में हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलेक्ट्रेट से लेकर काको रोड स्थित पावर सब स्टेशन तक 33 हजार केवीए और 11 हजार केवीए का केबुल गुजरा है वो भी सड़क के बीचोबीच से जो जनमानस के लिए खतरा साबित हो रहा है.
यह स्थिति यहां कभी भी भीषण हादसे को निमंत्रण दे रहा है. इतना ही नहीं शहर के कुछ स्थानों पर जैसे शिवशंकर सिनेमा हॉल, अरवल मोड़ सहित कई स्थानों पर 33 हजार के बिजली पोल से एलटी तार को लगा दिया गया है
जिसमें टोका फंसाकर कई लोग अपने घरों तक बिजली ले गये हैं. जानकार बताते हैं कि एलटीतार की व्यवस्था बिजली उपभोक्ताओं को घर के पास रहनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं रहने से कई प्रमुख स्थानों पर बिजली के प्रवाहित केबुल उपर से सड़क को क्रॉस कर मोहल्ले के घरों तक ले जाया गया है.