मंडल कारा में छापेमारी, सात मोबाइल सेट बरामद
जहानाबाद. एसडीओ मनोरंजन कुमार एवं एएसपी वकील अहमद ने शहर स्थित मंडल कारा में बीती रात औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कारा के बैरक नं. पांच, छह एवं सात से सात मोबाइल सेट बिना सिम कार्ड के, सात चाजर्र एवं दो इयर फोन बरामद किया गया. हालांकि सिम कार्ड खोजने की पूरी कोशिश की […]
जहानाबाद. एसडीओ मनोरंजन कुमार एवं एएसपी वकील अहमद ने शहर स्थित मंडल कारा में बीती रात औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कारा के बैरक नं. पांच, छह एवं सात से सात मोबाइल सेट बिना सिम कार्ड के, सात चाजर्र एवं दो इयर फोन बरामद किया गया. हालांकि सिम कार्ड खोजने की पूरी कोशिश की गयी लेकिन सिम कार्ड नहीं मिल सका. छापेमारी में मखदुमपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, घोसी थानाध्यक्ष रंजित राम के अलावे आधा दर्जन थानों के थानाध्यक्ष एवं काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.