मौसम की बेरुखी ने किसानों की कमर तोड़ी

मौसम की बेरुखी ने किसानों की कमर तोड़ी वंशी . विगत कई वर्षों से सुखाड़ का दंश झेल रहे किसान इस वर्ष भी मौसम की बेरुखी ने उसकी कमर तोड़ दी है. धान बोने के समय सुखाड़ ने उन्हें बरबाद कर दिया. वहीं धान की बाली आने के बाद भी मौसम ने किसानों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:55 PM

मौसम की बेरुखी ने किसानों की कमर तोड़ी वंशी . विगत कई वर्षों से सुखाड़ का दंश झेल रहे किसान इस वर्ष भी मौसम की बेरुखी ने उसकी कमर तोड़ दी है. धान बोने के समय सुखाड़ ने उन्हें बरबाद कर दिया. वहीं धान की बाली आने के बाद भी मौसम ने किसानों के साथ घोर मजाक किया. रबी फसल लगाने का मौसम आ गया है. लेकिन खेतों में पानी नहीं रहने के करण किसान परेशान हैं. किसान श्री से सम्मानित किसान सरदार रणविजय सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा कृषि रोड मैप का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.किसानों की मेहनत पर मौसम तथा सरकार की बेरुखी पानी फेर दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version