पंचायत स्तरीय कृषि मेला संपन्न
पंचायत स्तरीय कृषि मेला संपन्न मोदनगंज . प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर ओकरी पंचायत के पंचायत भवन में कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमें तीन पंचायतों विशुनपुर ओकरी ,देवरा और जैतिपुर कुरुआ पंचायत के किसानों ने हिस्सा लिया. मेले में किसानों द्वारा 15 बोरा गेहूं , 4 बोरा वर्मा कम्पोस्ट एवं 35 किलो ग्राम जिंक […]
पंचायत स्तरीय कृषि मेला संपन्न मोदनगंज . प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर ओकरी पंचायत के पंचायत भवन में कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमें तीन पंचायतों विशुनपुर ओकरी ,देवरा और जैतिपुर कुरुआ पंचायत के किसानों ने हिस्सा लिया. मेले में किसानों द्वारा 15 बोरा गेहूं , 4 बोरा वर्मा कम्पोस्ट एवं 35 किलो ग्राम जिंक की खरीदारह की गयी. इसके साथ ही पंचायत स्तरीय कृषि मेले का समापन हो गया. उक्त अवसर पर कृषि समन्वयक सत्यजीत , किसान सलाहकार, विनोद शर्मा ,विश्वनाथ शर्मा,कुमुद रंजन किसान देवेंद्र कुमार,परशुराम शर्मा,साकेत बिहारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.