मतगणना को लेकर डीएम एसपी ने की ब्रीफिंग
मतगणना को लेकर डीएम एसपी ने की ब्रीफिंग सभी वाहनों की सघन जांच करेंमतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया किसी भी तरह की सूचना के लिए सांस्कृतिक भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है नियंत्रण कक्ष का टेलिफोन नंबर 06337-228984 है.अरवल(ग्रामीण). मतगणना केंद्र पर डीएम आलोक रंंजन घोष एवं एसपी […]
मतगणना को लेकर डीएम एसपी ने की ब्रीफिंग सभी वाहनों की सघन जांच करेंमतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया किसी भी तरह की सूचना के लिए सांस्कृतिक भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है नियंत्रण कक्ष का टेलिफोन नंबर 06337-228984 है.अरवल(ग्रामीण). मतगणना केंद्र पर डीएम आलोक रंंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने बिना रुकावट के मतगणना सामप्ति होने तक संपूर्ण रूप से विडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया. इस दौरान सदर प्रखंड मोथा एवं रोजा पर बनाये गये बैरिकेडिंग पर सभी वाहनों की सघन जांच करने को कहा गया. यात्री वाहन को जांच के बाद जाने देने का निर्देश दिया गया. जबकि राजनीतिक दल के नेताओं के वाहन को बनाये गये पार्क जोन में भेजने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों के वाहन को बिजली विभाग के परिसर में लगाने को कहा गया है. जबकि किसी को मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यहां तक की दोनों आरओ को भी मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने सभी अधिकारियों को उतरी गेट से प्रवेश करने का निर्देश दिया है. जबकि अन्य को पश्चिमी गेट से प्रवेश कराने का निर्देश दिया है. किसी भी तरह की सूचना के लिए सांस्कृतिक भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है. नियंत्रण कक्ष का टेलिफोन नंबर 06337-228984 है. तथा नियंत्रण कक्ष के प्रभार एडीएम नरेंद्र कुमार को बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में सभी सीडीपीओ को प्रतिनियुक्त की गयी है.