नर्धिारित लक्ष्य के अंदर जांच कार्य पूरा करें

निर्धारित लक्ष्य के अंदर जांच कार्य पूरा करें अरवल(ग्रामीण). प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सक बैजनाथ प्रसाद ने की. बैठक के दौरान अब तक आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय में किये गये स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

निर्धारित लक्ष्य के अंदर जांच कार्य पूरा करें अरवल(ग्रामीण). प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सक बैजनाथ प्रसाद ने की. बैठक के दौरान अब तक आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय में किये गये स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक जीरो से आठ वर्ष के बच्चों में आगनबाड़ी से 5356 तथा प्राथमिक विद्यालय के 6100 बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान नवंबर माह के अंत तक 14 आंगनबाड़ी केंद्रों तथा 10 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को निर्धारित लक्ष्य के अंदर जांच कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में डॉ मनोज कुमार, डाॅ सुनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार, महिला सुपरवाइजर रीता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version