जमीन विवाद में दवा छिड़क कर फसल को कर दिया बरबाद

जमीन विवाद में दवा छिड़क कर फसल को कर दिया बरबादफोटो -05 जहानाबाद(नगर). कड़ौना ओपी क्षेत्र के मिल्की पर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दवा का छिड़काव कर फसल बरबाद कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है . इस संबंध में मिल्की पर निवासी पीड़ित किसान नागेश्वर यादव ने बताया कि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

जमीन विवाद में दवा छिड़क कर फसल को कर दिया बरबादफोटो -05 जहानाबाद(नगर). कड़ौना ओपी क्षेत्र के मिल्की पर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दवा का छिड़काव कर फसल बरबाद कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है . इस संबंध में मिल्की पर निवासी पीड़ित किसान नागेश्वर यादव ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व वह खरोज गांव निवासी राजेश यादव से एक बिगहा जमीन खरीदी थी . उस समय जमीन का मूल्य काफी कम था . लेकिन उसी जमीन को लेकर अब राजेश यादव तथा उसके परिजनों से उसका विवाद चल रहा है . इसी विवाद में फरीदपुर मौजा में स्थित तीन बिगहे में लगी धान की फसल में उन लोगों द्वारा दवा का छिड़काव कर फसल को बरबाद कर दिया गया है . पीड़ित किसान का कहना है कि उसे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है . इसकी शिकायत लेकर जब वह कड़ौना ओपी में गया तो ओपी प्रभारी द्वारा उसे कहा गया कि आपसी मामला है इसे आपस में ही सुलझा लो . इधर पीड़ित किसान अपनी बरबाद फसल को काट जानवर का चारा बना रहा है .

Next Article

Exit mobile version