आज होगा 33 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जहानाबाद(नगर) : जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे 33 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के 12 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से 13 तथा घोसी विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से 8 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में शामिल हैं. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:16 AM
जहानाबाद(नगर) : जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे 33 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के 12 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
वहीं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से 13 तथा घोसी विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से 8 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में शामिल हैं. रविवार को मतगणना के साथ ही यह साफ हो जायेगा कि जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है. चुनाव के बाद सभी ने अपनी जीत के दावे किये थे उनके दावे की हकीकत आज जनता के सामने आ जाएगी . मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा फूल-प्रुफ व्यवस्था की गयी है.
वहीं मतगणना कार्य पर नजर रखने के लिए प्रत्याशियों द्वारा भी अभिकर्ता नियुक्त किये गये हैं. चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशियों के लिए शनिवार की रात कयामत की रात है. पुरी रात उन्हें करवटे बदलकर बितानी होगी . इधर जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी को पुरा करने के साथ ही मतगणना का रिहर्सल भी कर लिया है. रविवार की सुबह पांच बजे मतगणना कर्मी एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर रिर्पोट करेगें इसके बाद उनके बीच अतिंम नियुक्ति पत्र तथा मानदेय का वितरण किया जायेगा .
इसके बाद मतगणना कर्मी अपने-अपने संबंधित विधानसभा के मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे . मतगणना केंद्र की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. बिना वैध पहचान-पत्र के कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा . मतगणना को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे फाईनल रिर्पोट प्राप्त की उसके बाद मतगणना केंद्र पहुंच तैयारियों का अंतिम रूप से निरीक्षण किया .

Next Article

Exit mobile version