दीपावली व छठ को लेकर बरतें चौकसी
दीपावली व छठ को लेकर बरतें चौकसी क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये कई आवश्यक निर्देेश कहा -चुनाव के दौरान दर्ज हुए मामले का तेजी से करें अनुसंधान असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर फोटो 3 जहानाबाद . जिले में दशहरा, मुहर्रम और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन की […]
दीपावली व छठ को लेकर बरतें चौकसी क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये कई आवश्यक निर्देेश कहा -चुनाव के दौरान दर्ज हुए मामले का तेजी से करें अनुसंधान असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर फोटो 3 जहानाबाद . जिले में दशहरा, मुहर्रम और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन की पैनी नजर अब दीपावली और छठ व्रत पर है. ये दोनों पर्व-त्योहार पूरे जिले में भाईचारा और शांति के साथ संपन्न हो, इसे लेकर पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है. एसपी आदित्य कुमार की अध्यक्षता में यहां सोमवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में इससे संबंधित कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्षों को दिये गये. एसपी ने लंबित कांडों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया और कहा कि चुनाव के दौरान जितनी भी घटनाएं घटी, आचार संहिता उल्लंघन के केस दर्ज किये गये उसके अनुसंधान में तेजी लाएं. साथ ही दीपावली की आड़ में उपद्रव मचाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का एसपी ने निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने -अपने थाना क्षेत्र में पूरी चौकसी बरतते हुए गश्त तेज करें.