कट्टर माओवादी सहित दो गिरफ्तार

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन इलाके से पुलिस ने एक कट्टर माओवादी और उसके एक सहयोगी को आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक सायली धूरत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से विशेष कार्यबल के जवानों ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप से कट्टर माओवादी निर्मल पासवान उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2013 8:38 PM

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन इलाके से पुलिस ने एक कट्टर माओवादी और उसके एक सहयोगी को आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक सायली धूरत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से विशेष कार्यबल के जवानों ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप से कट्टर माओवादी निर्मल पासवान उर्फ मुटवर पासवान और उसके एक अन्य सहयोगी नंदन विश्कर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पडोसी राज्य झारखंड के पलामू जिले के निवासी हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों के हथियार का सौदा करने जहानाबाद आने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि निर्मल पासवान रेल डकैती के मामले में तथा नंदन विश्वकर्मा अवैध हथियारों की तस्करी के एक मामले में पूर्व में जेल जा चुके हैं.

सायली ने बताया कि इन दोनों माओवादी के पास से पुलिस ने भारी मात्र में नक्सली साहित्य बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version