युवक की गोली मार कर हत्या
मखदुमपुर. थाना क्षेत्र के उमता गांव में 35 वर्षीय अवधेश राम की बीती रात्रि उमता हाइ स्कूल के समीप अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उमता गांव के अवधेश यादव धरनई के गांव में संचालित शराब दुकान के समीप ही फरही-चना बेचता था. वह दीपावली के दिन भी फरही-चना […]
मखदुमपुर. थाना क्षेत्र के उमता गांव में 35 वर्षीय अवधेश राम की बीती रात्रि उमता हाइ स्कूल के समीप अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उमता गांव के अवधेश यादव धरनई के गांव में संचालित शराब दुकान के समीप ही फरही-चना बेचता था. वह दीपावली के दिन भी फरही-चना बेचकर देर रात अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में हाइ स्कूल, उमता के अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी शव को हनुमान मंदिर के समीप रख कर भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया. जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र पप्पू कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने मृतक के परिजनों को दाह- संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि से 15 सौ रुपया दिया.