ससमय कुपन वितरण का काम करें पूरा
ससमय कुपन वितरण का काम करें पूराआपूर्ति की बैठक में एसडीओ ने दिये निर्देशजिस प्रखंड में कूपन व कार्ड का वितरण कम हुआ है वहां विशेष ध्यान देंफोटो -5 जहानाबाद (नगर). जिले में कुपन तथा कार्ड वितरण का कार्य 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाये. इस कार्य में किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त […]
ससमय कुपन वितरण का काम करें पूराआपूर्ति की बैठक में एसडीओ ने दिये निर्देशजिस प्रखंड में कूपन व कार्ड का वितरण कम हुआ है वहां विशेष ध्यान देंफोटो -5 जहानाबाद (नगर). जिले में कुपन तथा कार्ड वितरण का कार्य 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाये. इस कार्य में किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने आपूर्ति की बैठक में दी . समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में हुई बैठक में एसडीओ ने निर्देश दिया कि 15 नवंबर तक कुपन तथा कार्ड वितरण का कार्य हर हाल में पुरा कर लिया जाये. इसके पूर्व एसडीओ ने कूपन तथा कार्ड वितरण कार्य की समीक्षा की तथा इस बात की जानकारी ली कि किस प्रखंड में कितना कार्ड एवं कूपन का वितरण हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस प्रखंड में कूपन तथा कार्ड का वितरण कम हुआ है वहां विशेष ध्यान दें. एसडीओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कूपन वितरण का कार्य तेजी से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करा लें. बैठक में राशन -किरासन तथा उठाव का वितरण कार्य की भी समीक्षा की गयी तथा ससमय लाभुकों के बीच राशन-किरासन वितरण का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी के साथ ही अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.