दंगल में पहलवानों ने दिखाये पैंतरे
जहानाबाद : गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों में दंगल का आयोजन किया गया. इसमें पहलवानों ने अपने कई पैतरे दिखाये. एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के जैतिया गांव में नवनिर्मित विधायक सूबेदार दास ने दंगल का उद्घाटन किया़ उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में भाईचारा […]
जहानाबाद : गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों में दंगल का आयोजन किया गया. इसमें पहलवानों ने अपने कई पैतरे दिखाये. एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के जैतिया गांव में नवनिर्मित विधायक सूबेदार दास ने दंगल का उद्घाटन किया़
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है़ लोग दूर-दूर से आते हैं और एक साथ बैठ कर आनंद उठाते हैं. इस मौके पर विधायक ने गांव में अखाड़े के लिए चबूतरा निर्माण कराने की बात कही. जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी, जदयू जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण ,
राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ शशिरंजन शिक्षक शिवरतन प्रसाद के अलावा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामाशीश यादव सहित कई लोगों ने इस मौके पर सभा को संबोधित किया. गांव के निवासी पवन सिंंह और संतोष कुमार के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कई पहलवान जुटे और अपने करतब दिखाये.