दंगल में पहलवानों ने दिखाये पैंतरे

जहानाबाद : गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों में दंगल का आयोजन किया गया. इसमें पहलवानों ने अपने कई पैतरे दिखाये. एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के जैतिया गांव में नवनिर्मित विधायक सूबेदार दास ने दंगल का उद्घाटन किया़ उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में भाईचारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 2:48 AM

जहानाबाद : गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों में दंगल का आयोजन किया गया. इसमें पहलवानों ने अपने कई पैतरे दिखाये. एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के जैतिया गांव में नवनिर्मित विधायक सूबेदार दास ने दंगल का उद्घाटन किया़

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है़ लोग दूर-दूर से आते हैं और एक साथ बैठ कर आनंद उठाते हैं. इस मौके पर विधायक ने गांव में अखाड़े के लिए चबूतरा निर्माण कराने की बात कही. जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी, जदयू जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण ,

राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ शशिरंजन शिक्षक शिवरतन प्रसाद के अलावा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामाशीश यादव सहित कई लोगों ने इस मौके पर सभा को संबोधित किया. गांव के निवासी पवन सिंंह और संतोष कुमार के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कई पहलवान जुटे और अपने करतब दिखाये.

संघर्षपूर्ण मुकाबले में अवधेश पहलवान ने पंकज पहलवान को शिकस्त दी और शील्ड पर कब्जा जमाया. उधर घोसी प्रखंड के उबेर गांव में आयोजित दंगल में विजयी पहलवान को विधायक कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि घोसी क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं.
सामाजिक समरसता के साथ क्षेत्र का विकास होगा, जिसमें पिछड़े गांवों का विकास कराना उनकी प्राथमिकता होगी. इस मौके पर जिप अध्यक्ष संगीता देवी, जदयू नेता राजीव नयन शर्मा, जिला पार्षद रामदीप यादव, प्रखंड प्रमुख सुनिल कुमार, पूर्व प्रमुख गिरिजा सिंह, मुखिया सच्चिदानंद यादव, आयोजनकर्ता, नगीना यादव, शकील अहमद, पप्पू यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version