24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुश्रवां में बनायी गयी अस्थायी पुलिस चौकी

कलेर. छठ पर्व को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह तैयार है.पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह तत्पर है . खासकर प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर छठ पर्व में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. भीड़ से निबटने के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारी कर […]

कलेर. छठ पर्व को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह तैयार है.पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह तत्पर है . खासकर प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर छठ पर्व में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. भीड़ से निबटने के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारी कर रखी है. एसपी आनंद कुमार सिन्हा के निर्देश पर प्रसिद्ध मधुश्रवां मेला में अस्थायी पुलिस चौकी बनायी गयी है. जिसमें दो आठ की संख्या में पुलिस बल तैनाती रहेगी. साथ ही दस होमगार्ड एवं पांच महिला पुलिस को भी छठ ड्यूटी में लगाया गया है. बताते चले कि मधुश्रवां में छठ पर्व के समय लोगों का हुजूम उमड़ता है. सतर्कता के तौर पर पुलिस ने कई जगहों पर श्रद्धालुओं की मेटल डिटेक्टर से जांच की. इंस्पेक्टर शकील अहमद खां तथा महेंदिया थानाध्यक्ष हीरालाल दास ने मधुश्रवां, बेलसार समेत कई छठ घाट का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारी द्वय ने स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात चीत की. साथ ही स्थानीय थाने की पुलिस ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों के बीच जागरूकता फैलायी. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील कि है कि अपने आस-पास पड़े लावारिस वस्तुओं को हाथ नहीं लगाये तथा इसकी तत्काल सूचना थाने को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें