कलेर : आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड स्थित विभिन्न घाटों एवं जलाशयों की साफ सफाई शुरू हो गयी है. अरवल जिले के मधुश्रवां एवं बेलसार में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं का हुजूम सबसे ज्यादा उमड़ती है.
यहां पर स्थानीय लोगों द्वारा आने जाने वाले लोगों का भरपुर ख्याल रखा जाता है. मंदिरों एवं तालाबों की साफ -सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर स्थानीय एवं अगल बगल के ग्रामीणों द्वारा की जा रही है.
ग्रामीण आज बीते कई दिनों से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर व्यवस्था बनाने में लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अरवल जिले के मधुश्रवां एवं बेलसार में लोगों के अत्याधिक संख्या उमड़ती है. फिर भी न जाने जिला प्रशासन उदासीन क्यों रहता है. हमलोग अपने सहयोग से बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करते हैं.
नहाय खाय के साथ छठ पर्व का शुभारंभ हो चुका है. पूरी व्यवस्था अगले दिन ही पूरी हो जानी चाहिए थी. लेकिन मधुश्रवां में आज मंदिरों का रंग -रोगन एवं घाटों की सफाई देखा गया है.
बेलसार की भी हालात यही दिखती है.स्थानीय लोगो द्वारा छठ पर्व की मान्यता को देखते हुए इस कार्य में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. उनकी सोच है कि आने जाने वाले किसी भी व्रती को कष्ट न पहुंचे.