शव के साथ सड़क पर परिजनों का हंगामा
बिहटा : राघोपुर निवासी कमलेश चौधरी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा. लोगों ने शव को पटना – पाली मुख्य मार्ग पर रख सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. गौरतलब है कि कमलेश चौधरी उर्फ मतंगी पिता स्व बैजू चौधरी 11 […]
बिहटा : राघोपुर निवासी कमलेश चौधरी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा. लोगों ने शव को पटना – पाली मुख्य मार्ग पर रख सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. गौरतलब है कि कमलेश चौधरी उर्फ मतंगी पिता स्व बैजू चौधरी 11 अक्तूबर को गांव के राजकुमार के साथ घर से निकला था.
14 नवंबर को वह बेहोशी की हालत में रानीतालाब थाना क्षेत्र में पाया गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां उसकी मौत गयी. कमलेश अपने घर का इकलौता था.
उसकी मौत के बाद पत्नी संगीता देवी, पुत्र राजा चौधरी (18) व पुत्री मनीषा कुमारी (16) का रो-रो कर हाल बेहाल था. पत्नी संगीता अपने पति की साजिश के तहत हत्या किये जाने का आरोप लगा रही थी.
इसी को लेकर लोगों का आक्रोश सड़क पर पहुंचा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ ही परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. थानाध्यक्ष ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.