नहीं मिला कन्या विवाह योजना का लाभ
जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला निवासी अंजली कुमारी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है. उसका कहना था कि वह मजदूर परिवार से आती है. उसने 17 जून 2014 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ देने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन न तो आज […]
जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला निवासी अंजली कुमारी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है. उसका कहना था कि वह मजदूर परिवार से आती है. उसने 17 जून 2014 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ देने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन न तो आज तक उसे लाभ ही मिला और न ही उसे इस संबंध में कोई जानकारी ही दी गयी. अंजली ने इस योजना का लाभ शीघ्र दिलाने की गुहार लगाई है .
जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विशेष शिकायत निवारण पदाधिकारी ज्ञान शंकर दास ने आधे दर्जन मामले की सुनवाई कर उसे निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी के पास भेज दिया. जनता दरबार में भारथु निवासी कुमार बचन सिंह ने राइफल का लाइसेंस रद्द कर दिये जाने के संबंंध में शिकायत की. वहीं नारायणपुर निवासी सत्येंद्र सिंह ने सेसंम्बा पंचायत में स्थायी समिति गठित किये जाने की शिकायत की
विशेष शिकायत निवारण पदाधिकरी ने सभी मामलों की सुनवाई करने के बाद संबंधित विभागों के पदाधिकारी के पास निष्पादन के लिए भेज दिया. जनता दरबार में राशन-किरासन , सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आदि से संबंधित भी शिकायतें आयी. जनता दरबार में अन्य दिनों के अपेक्षा काफी कम भीड़ रही. गिने चुने फरियादी ही अपनी शिकायत लेकर पहुंचे.