बैंककर्मी के घर चोरी
जहानाबाद. शहर के पश्चिमी गांधी मैदान में एक बार फिर चोरों ने दस्तक दे दी है. शकुराबाद मगध ग्रामीण बैंक में कार्यरत रवींद्र प्रसाद शर्मा के घर से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने घर में रखे जेवरात, सोने का गला हार, समेत महंगे और चुनिंदा […]
जहानाबाद. शहर के पश्चिमी गांधी मैदान में एक बार फिर चोरों ने दस्तक दे दी है. शकुराबाद मगध ग्रामीण बैंक में कार्यरत रवींद्र प्रसाद शर्मा के घर से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने घर में रखे जेवरात, सोने का गला हार, समेत महंगे और चुनिंदा कपड़े समेत पचास हजार रुपये नकद चुरा ले गये. सेसम्मा गांव निवासी गृहस्वामी अपनी बेटी को बड़ौदा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में ज्वाइन कराने विगत कई दिनों से गये हुए थे. जबकि उसी मकान के ऊपरी मंजिल पर उनके साढ़ू भी रहते थे. मगर कुछ दिनों पूर्व वह भी तीर्थयात्र पर निकल पड़े. घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. इसी का फायदा उठा कर चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा फिर वेंटीलेटर के सहारे कमरे के पीछे से घुस गये और चुन-चुन कर महंगे कपड़े, सभी जेवरात और नकद रुपये ले लिये. शुक्रवार की रात जब गृहस्वामी घर पहुंचे, तो देखा कि दरवाजा खुला है. इसके बाद इन्होंने घटना की सूचना एसपी को दी. पुलिस तो पहुंची मगर अब तक चोरों का कुछ भी सुराग नहीं मिल सका है. मोहल्लेवालों की विशेष मांग पर पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम मंगा रही है. इससे अनुसंधान में पुलिस को मदद मिल सकेगी. गृहस्वामी ने कहा कि हम तो अब बरबाद हो गये. हमारे जीवन भर की गाढ़ी कमाई और पत्नी को उपहार स्वरूप मिला सारा गहना चुरा लिया गया. वहीं घटनास्थल का मुआयना करने एएसपी वकील अहमद समेत प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व पुलिस बल पहुंचे थे.