ससुराल में महिला को जबरन पिलायी शराब
जहानाबाद : शादी के चार वर्ष बाद ससुराल में एक महिला को उसके पति द्वारा प्रताडि़त किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी अंतर्गत सरेन गांव की यह घटना है. पति की प्रताड़ना का कई बार दंश झेल चुकी विवाहिता गिरजा कुमारी(22वर्ष) का धैर्य उस वक्त […]
जहानाबाद : शादी के चार वर्ष बाद ससुराल में एक महिला को उसके पति द्वारा प्रताडि़त किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी अंतर्गत सरेन गांव की यह घटना है. पति की प्रताड़ना का कई बार दंश झेल चुकी विवाहिता गिरजा कुमारी(22वर्ष) का धैर्य उस वक्त टूट गया जब उसे शराब पिला कर पति ने प्रताडि़त किया.
इसके बाद युवती पहुंच गयी जहानाबाद के महिला थाने में और आपबीती का जिक्र करते हुए पति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया . महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि प्रताड़ना के इस मामले की जांच की जा रही है. इधर महिला का जहानाबाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गयी.
क्या है विवाहिता का आरोप :महिला थाने में दिये गये अपने आवेदन में उक्त महिला ने कहा है कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व सरेन निवासी विजेंद्र कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद दांपत्य जीवन सुखमय था लेकिन इधर कई महीनों से ससुराल में पति उसे कई तरह से प्रताडि़त करने लगे. अप्राकृतिक तरीके से यौन शोषण करना,
विरोध करने पर हाथ-पांव बांध कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जब महिला को जबरन शराब पिलायी गयी और शारीरिक यातना दी जाने लगी तो वह पति के खिलाफ खड़ी हुई और इसकी शिकायत थाने में की है कि उसका पति उस पर कुरूप होने का ताना देता है. उसे शक है कि उसका पति दूसरी शादी रचा सकता है.