जहानाबाद : रोज-रोज के सड़क जाम से शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया है. अरवल मोड़ से लेकर हॉस्पीटल मोड़ और दरधा नदी पुल पर एकतरफा यातायात से लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी. गुरुवार को शहर के प्रवेश द्वार स्टेशन के समीप से ही जाम लगना शुरू हो गया. शाम तक जाम की स्थिति बनी रही.
हालांकि, जाम से निबटने के लिए प्रशासन ने रूट चार्ट भी बनाया है, जो महाजाम में बेअसर साबित हो रहा है. फिलहाल यातायात में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही. बड़े वाहनों का मार्ग बदलने के दावे भी हवा-हवाई दिखे. काफी दिनों बाद छुट्टियां खत्म होते ही बच्चों का स्कूल खुला, जिसके चलते जाम में फंसनेवाली स्कूली बसें अधिक दिखीं.
बच्चे यहां घंटों जाम में फंसने के कारण खासे परेशान रहे. इधर, गया-पटना की ओर से आने वाली वीआइपी वाहन भी जाम से निकलने के लिए मशक्कत करते दिखे. शहर की सड़कें आज पूरे दिन अस्त व्यस्त रहीं.
बताया गया कि लचर ट्रैफिक व्यवस्था भी सड़क जाम का प्रमुख कारण है. प्रशिक्षित ट्रैफिक कांस्टेबलों की कमी के कारण प्राय: गाडि़यां अपनी लेन से हटकर व ओवरटेक करते हुए चलती हैं. ऐसे में पहले से ही जाम से कराह रहीं सड़कें पूरी तरह कुव्यवस्था की शिकार हो जाती हैं.