बिहटा : गुरुवार को बिहटा स्टेशन पर महिला को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, पर दो अन्य भागने में सफल रहीं. गिरफ्तार महिला ट्रेन में चढ़ने के दरम्यान महिला यात्री के कान का झुमका उड़ाने के बाद उसके गले से सोने का चेन उड़ाने का प्रयास कर रही थी तभी महिला को इसका एहसास हो गया.
इसके बाद उसने घूम कर पीछे देखा, तो बगल में खड़ी तीन महिलाएं भागने लगीं.इसे देख कर महिला और उसके परिजन भी उनके पीछे भागे़ उन लोगों में तीन में एक महिला को पकड़ कर बिहटा जीआरपी को सौंप दिया. घटना के संबंध में बिहटा स्मसथु स्थान निवासी राजू साह की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पटना जाने के लिए बिहटा स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं. 510 डाउन बक्सर – मोकामा सवारी गाड़ी बिहटा स्टेशन पर पहुंची, तो वह चढ़ने के लिए गेट के पास पहुंचीं.
ट्रेन और स्टेशन दोनों जगहों पर काफी भीड़ थी. इसी दौरान पीछे से अज्ञात महिला ने उनके कान का एक झुमका खींच लिया. इसके बाद वह महिला दुबारा उनके गले से सोने का चेन खींचने की कोशिश कर रही थी, पर उन्हें इसका एहसास हुआ़ जब उन्होंने पीछे देखा, तो तीन महिलाएं भागने लगीं, पर उन लोगों ने एक को खदेड़ कर पकड़ लिया.
रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान बक्सर के कोटवां नारायणपुर के मनोज राम की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गयी है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.