छेड़खानी के विरोध में सड़क जाम
मसौढ़ी : धनरूआ के सांईं गांव में बुधवार की शाम शौच के लिए जा रही युवती से तीन मनचलों ने छेड़खानी की. विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए दो घंटे तक पटना- गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में स्थानीय […]
मसौढ़ी : धनरूआ के सांईं गांव में बुधवार की शाम शौच के लिए जा रही युवती से तीन मनचलों ने छेड़खानी की. विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए दो घंटे तक पटना- गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
बाद में स्थानीय पुलिस के समझाने व एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम हटाया. इस मामले में पीड़ित युवती के पिता के बयान पर सांईं के चकिया पर गांव के राजू प्रसाद व सुनील प्रसाद समेत तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है मामला : दरअसल बुधवार की शाम युवती अपनी दो सहेलियों के साथ गांव से उत्तर बधार में शौच के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में राजू , सुनील और उसका एक दोस्त वहां आ धमका और छेड़छाड़ करने लगा.
इस हरकत का उक्त युवती ने विरोध किया ,तो वे लोग उसका हाथ पकड़ कर उसे खींचते हुए खेत में ले जाने लगे. यह देख युवती के दोनों सहेलियां जोर-जोर से चिल्लाने लगीं जब उनकी आवाज सुन उस ओर ग्रामीण दौड़े, तो तीनों मनचले वहां से भाग निकले. बाद में जब गांव के लोग तीनों मनचले के घर शिकायत करने पहुंचे तो उन लोगों ने उल्टे उन्हें ही जान से मारने की धमकी दे डाली. इधर ग्रामीण उग्र हो गये और उसी समय सांईं गांव के पास पटना- गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज : गुरुवार की शाम सांईं गांव के पास सड़क जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने करवाई करते हुए 12 लोगों को नामजद कर अन्य 70 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है . धनरूआ थाना के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा पसाद ने बताया कि इस मामले गांव के कौशल यादव उर्फ़ सिंटू , रंजन कुमार, पुत्र बेला कुमार , राजेश विश्वकर्मा , करण पंडित व रमेश रविदास को नामजद किया गया है, वहीं, 70 अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है .