Jehanabad : नोआवां से 15 लीटर महुआ शराब बरामद, तस्कर फरार

एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शकुराबाद थाने की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम के द्वारा की गई. संयुक्त छापेमारी में नोआवां गांव से भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:59 PM

रतनी. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शकुराबाद थाने की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम के द्वारा की गई. संयुक्त छापेमारी में नोआवां गांव से भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया गया है.

वहीं जावा महुआ भी नष्ट किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि शकुराबाद थाने की पुलिस एवं एएलटीएफ के पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में की गई संयुक्त छापेमारी में नोआवां गांव में बढ़न मांझी के घर में छुपा कर रखा गया 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. वहीं भारी मात्रा में जावा महुआ को भी विनष्ट किया गया है. हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा तथा उनका पहचान करा कर उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version