ईख से पटा शहर का बाजार
जहानाबाद : शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर ईख की बिक्री की जा रही है. किसान भारी मात्रा में वाहनों से यहां ईख लेकर बाजार आये हैं . विभिन्न चौक-चौराहों पर बिक्री के लिए गन्ना रखा गया है. जेठान पर्व को लेकर ईख (केतारी) की बिक्री की जाती है. कार्तिक माह की एकादशी तिथि […]
जहानाबाद : शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर ईख की बिक्री की जा रही है. किसान भारी मात्रा में वाहनों से यहां ईख लेकर बाजार आये हैं . विभिन्न चौक-चौराहों पर बिक्री के लिए गन्ना रखा गया है. जेठान पर्व को लेकर ईख (केतारी) की बिक्री की जाती है. कार्तिक माह की एकादशी तिथि को जेठान पर्व मनाया जाता है.
जिसमें ईख का महत्व होता है. परंपरा के अनुसार जेठान के मौके पर लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और ईश्वर की पूजा कर गन्ना चढ़ाते हैं. इस बार भी शहर के अरवल मोड़, अस्पताल मोड़ से पूरब सब्जी हाट मोड़, स्टेशन एरिया, मलहचक, राजा बाजार,सहित विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में गांवों से किसान गन्ना (केतारी) लाये हैं. 10 से 20 रुपये तक में ईख की बिक्री की जा रही है. रविवार को जेठान पर्व है. पर्व को देखते हुए ईख खरीदने की लोगों में होड़ मची रही.