नप की सशक्त स्थायी कमेटी के सदस्यों ने ली शपथ

जहानाबाद(सदर) : नगर पर्षद के मुख्य पार्षद देवकली देवी द्वारा नियुक्त सशक्त स्थायी कमेटी के वार्ड पार्षद पूनम कुमारी एवं मो मुस्ताक उर्फ पप्पू को नगर पर्षद के सभागार में शपथ दिलायी गयी . डीएम के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्त्ता सुधीर कुमार सिंहा को नवनियुक्त सशक्त स्थायी कमेटी के सदस्य को शपथ दिलाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 2:44 AM
जहानाबाद(सदर) : नगर पर्षद के मुख्य पार्षद देवकली देवी द्वारा नियुक्त सशक्त स्थायी कमेटी के वार्ड पार्षद पूनम कुमारी एवं मो मुस्ताक उर्फ पप्पू को नगर पर्षद के सभागार में शपथ दिलायी गयी .
डीएम के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्त्ता सुधीर कुमार सिंहा को नवनियुक्त सशक्त स्थायी कमेटी के सदस्य को शपथ दिलाने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था . मो मुस्ताक उर्फ पप्पू नगर पर्षद के वार्ड 16 तथा पूनम कुमारी वार्ड नंबर 25 के वार्ड पार्षद हैं . गौरतलब हो की नगर पर्षद में सशक्त स्थायी कमेटी का कार्यकाल दो साल का होता है .
इसके पहले सशक्त स्थायी कमेटी के सदस्य वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद देवकांत शर्मा उर्फ संयासी तथा वार्ड पार्षद लता देवी थीं . कार्य संतोषजनक नहीं रहने पर मुख्य पार्षद ने दोनों को हटाकर पूनम कुमारी एवं मो मुस्ताक उर्फ पप्पू को नियुक्त किया था . जिसे आज सशक्त स्थायी कमेटी के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी . इस अवसर पर नगर पर्षद ,कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version