पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा वाणावर
जहानाबाद सदर/मखदुमपुर : ऐतिहासिक धरोहर वाणावर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. ताकि हर साल भारी संख्या में यहां पर्यटक आ सकें. उक्त बातें सूबे के पीएचइडी एवं कानून मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने वाणावर में आयोजित वाणावर महोत्सव के उद्घाटन करने के बाद महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. […]
जहानाबाद सदर/मखदुमपुर : ऐतिहासिक धरोहर वाणावर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. ताकि हर साल भारी संख्या में यहां पर्यटक आ सकें. उक्त बातें सूबे के पीएचइडी एवं कानून मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने वाणावर में आयोजित वाणावर महोत्सव के उद्घाटन करने के बाद महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि वाणावर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मुझे जो कुछ करना पड़ेगा, मैं उसके लिए पूरा प्रयास करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता में है वाणावर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना . उन्होंने कहा कि आपलोगों के सहयोग से ही सरकार बनी है तो हम लोगों की जिम्मेवारी भी बढ़ गयी है.
हमारी सरकार की प्राथमिकता में है कि घर-घर शौचालय का निर्माण हो तथा प्रत्येक परिवार को पीने के लिए पानी मिले. संयोग वश मैं पीएचइडी मंत्री बना हूं. मैं इस काम को पूरे जिम्मेवारी के साथ पूरा करूंगा. विधायक सूबेदार दास ने कहा कि मैंने गरीबी को नजदीक से देखा है. मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में भाईचारा कायम करना एवं गरीबी दूर करना है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम मनोज कुमार सिंह ने की जबकि कार्यक्रम में एसपी आदित्य कुमार, डीडीसी रामरूप प्रसाद, एसडीओ मनोरंजन कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
गीत-संगीत से गूंजती रहीं वाणावार की वादियां: वाणावर महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पार्श्व गायक शारिब साबरी, प्रियाणी वाणी, भोजपुरी गायक प्रिया सिंह, गायक सुरेश तिवारी के गीत-संगीत से वाणावर की वादियां दिन भर गुंजती रहीं. गीत-संगीत का आनंद उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
सभी लोगों ने कलाकारों का स्वागत तालियां बजाकर की . महोत्सव को लेकर पूरे इलाके में चहल-पहल कायम थी तथा सभी लोग गीत-संगीत का भरपूर आनंद उठा रहे थे.