पशुपालन विभाग द्वारा पशु जांच शिविर का आयोजन
पशुपालन विभाग द्वारा पशु जांच शिविर का आयोजन करपी . प्रखंड क्षेत्र के केयाल गांव में शनिवार को जिला पशुपालन विभाग के द्वारा पशु जांच शिविर का आयोजन किया गया.जांच टीम ने दर्जनों पशुओं की जांच कर उसके निदान के लिए पशुपालकों के बीच दवा का नि:शुल्क वितरण किया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ. बाल्मिकी शर्मा […]
पशुपालन विभाग द्वारा पशु जांच शिविर का आयोजन करपी . प्रखंड क्षेत्र के केयाल गांव में शनिवार को जिला पशुपालन विभाग के द्वारा पशु जांच शिविर का आयोजन किया गया.जांच टीम ने दर्जनों पशुओं की जांच कर उसके निदान के लिए पशुपालकों के बीच दवा का नि:शुल्क वितरण किया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ. बाल्मिकी शर्मा ने बताया कि जाड़े की मौसम में पशुओं में कई प्रकार की बीमारियां फैल जाती है. ऐसे में पशुपालकों को अपने पशुओं के खानपान एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए .गांव के कई पशुओं में बांझपन की शिकायत देखने को मिली .इस पर पशुपालकों को दवाएं दी गयी तथा पुन: गांव में एक दिन खास कर पशु बांझपन शिविर लगाने का आश्वासन ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों के बीच मोकनी की दवा, कीड़े की दवा तथा पायक का वितरण भी किया गया. शिविर में 53 पशुओं की जांच की गयी. शिविर में डा.अनिल कुमार भारती,संजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.