पहले दिन बताये गए तरक्की के उपाय
पहले दिन बताये गए तरक्की के उपाय शुरू हुआ बीएसएनएल का दो दिवसीय खुला अधिवेशन फोटो-4 जहानाबाद. दूरभाष केंद्र जहानाबाद में शनिवार को बीएसएनएल कर्मचारियों द्वारा अधिवेशन की शुरुआत की गयी. दो दिवसीय खुला अधिवेशन में यूनियन के कर्मचारियों द्वारा जिला के सचिव एवं सदस्यों के चुनाव पर सम्मेलन में प्रमंडल के सचिव बी के […]
पहले दिन बताये गए तरक्की के उपाय शुरू हुआ बीएसएनएल का दो दिवसीय खुला अधिवेशन फोटो-4 जहानाबाद. दूरभाष केंद्र जहानाबाद में शनिवार को बीएसएनएल कर्मचारियों द्वारा अधिवेशन की शुरुआत की गयी. दो दिवसीय खुला अधिवेशन में यूनियन के कर्मचारियों द्वारा जिला के सचिव एवं सदस्यों के चुनाव पर सम्मेलन में प्रमंडल के सचिव बी के सिन्हा ने बीएसएनएल के तरक्की के लिए कई रहस्य एवं उपाय बताये. खुला अधिवेशन में सेक्रेटरी सुरेश कुमार, ब्रांच सेक्रेटरी रविकांत पाठक, रामचंद्र प्रसाद, एसडीओ अालोक कुमार, अजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.