सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बालक हुआ जख्मी
सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बालक हुअा जख्मी वंशी (अरवल). करपी-इमामगंज मुख्य मार्ग पर कोचहसा गांव के निकट सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बालक जख्मी हो गया. जख्मी का उपचार तत्काल स्थानीय चिकित्सक के पास करवायी गयी . प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचहसा निवासी प्रिंस कुमार मुख्य सड़क किनारे खेल रहा था कि इसी बीच […]
सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बालक हुअा जख्मी वंशी (अरवल). करपी-इमामगंज मुख्य मार्ग पर कोचहसा गांव के निकट सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बालक जख्मी हो गया. जख्मी का उपचार तत्काल स्थानीय चिकित्सक के पास करवायी गयी . प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचहसा निवासी प्रिंस कुमार मुख्य सड़क किनारे खेल रहा था कि इसी बीच तेज गति से आ रही मैजिक वाहन ने उसे ठोकर मारकर जख्मी कर दिया. वहीं चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ कर इलाज के लिए खर्चा लेकर छोड़ दिया.